संस्कृत-व्याकरण-वैभवम्’ पाठ्य-पुस्तक शृंखला सी-बी-एस-ई- समेत विभिन्न शिक्षा बोर्डों के नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित है। कक्षा 05 से 08 तक कुल चार पुस्तकों की इस शृंखला में संस्कृत व्याकरण को बेहद सरल, सहज एवं प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है। नवीन गतिविधियों एवं शिक्षण युक्तियों की सहायता से निर्मित इस पुस्तकमाला को बहुरंगी चित्रें के माध्यम से पूरी सजीवता के साथ मनमोहक स्वरुप में प्रस्तुत किया गया है। इस शृंखला का निर्माण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के सुझावों एवं सिप़्ाफ़ारिशों के आधार पर की गई है।