नई स्वाति’ हिंदी पुस्तकमाला बाल-केंद्रित शिक्षा तथा हिंदी भाषा के व्यावहारिक ज्ञान की संकल्पना पर आधारित है। पाठ्यपुस्तक अहिंदी भाषी छात्रों के लिए भी उपयोगी सिद्ध हो, इसके लिए पाठ्यसामग्री को सरल से जटिल स्तर के अनुरूप सरल, सहज एवं रोचक भाषा में प्रस्तुत किया गया है। बच्चे भाषा के साथ अन्य विषयों का ज्ञान भी प्राप्त करें इसलिए पाठ्यसामग्री के चयन में पर्याप्त सतर्कता बरती गई है। अभ्यास एवं अन्य गतिविधियाँ बनाते समय यह ध्यान रखा गया है कि बच्चे स्वयं सोचें तथा आत्मविश्वास के साथ अपने विचारों को प्रकट कर सकें। जीवन-मूल्यों की शिक्षा हेतु मूल्यपरक प्रश्नों का समावेश किया गया है। पुस्तकमाला की ‘शिक्षक दर्शिका’ पृष्ठभूमि में निहित उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक है। इस पुस्तकमाला की सी०डी० बच्चों के भाषा-ज्ञान को और मजबूत करेगी।