हिंदी व्याकरण बच्चों के लिए एक जटिल विषय रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बच्चों को हिंदी व्याकरण का सरल रूप में ज्ञान कराने हेतु ‘मैं और मेरा व्याकरण’ पुस्तक पुस्तकमाला प्रकाशित की गई है। यह पुस्तक पुस्तकमाला बच्चों को उनके स्तरानुकूल गतिविधियों, उदाहरणों एवं चित्रों के द्वारा व्याकरण की जानकारी प्रदान करने का एक अनूठा प्रयास है। कक्षा एक और दो में पोस्टर गतिविधियाँ भी दी गई हैं। बच्चों के बुद्धि परीक्षण के लिए अभ्यास प्रश्न-पत्रों का समावेश किया गया है।
व्यावहारिक व्याकरण
हर विषय के अनेक उदाहरण
परिभाषाएँ रंगीन बाक्स में डालकर हाईलाइट
सचित्र एवं रंगीन पुस्तकें
व्याकरण के व्यावहारिक तथा प्रायोगिक पक्ष पर अधिक बल
बच्चों की समझ को परखने के लिए अभ्यास प्रश्न-पत्र