Kalptaru Hindi Pathmala

Kalptaru Hindi Pathmala

प्रवेशिका स्तर से कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए बनी यह पुस्तकमाला भाषा-ज्ञान को सुदृढ़ करने में सक्षम है। बच्चों की आयु के अनुरूप पाठों के चयन में विविधता एवं रोचकता जैसे महत्त्वपर्णू पक्षों का पूर्ण ध्यान रखा गया है। भाषागत कौशलों के साथ भाषा को सरल, सहज एवं शुद्ध रखने का पूर्ण प्रयास किया गया है। यह पुस्तकमाला बच्चों को जीवन-मूल्यों की शिक्षा प्रदान करने में पूर्णतः सक्षम है। रचनात्मक एवं संकलनात्मक मूल्यांकन को बढ़ावा देने वाले अभ्यास दिए गए हैं तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को भी सम्मिलित किया गया है। इंटरनेट प्रयोग के सुझावों को पुस्तकमाला में स्थान दिया गया है। पुस्तकमाला में नवीन परीक्षा प्रणाली के मानदंडों का विशेष ध्यान रखा गया है। पुस्तकमाला की पृष्ठभूमि में निहित उद्देश्य बच्चों तक सही ढंग से पहुँच सकें, इसके लिए ‘शिक्षक-दर्शिका’ तैयार की गई है। इस पुस्तकमाला की सी०डी० भी बनाई गई है ताकि बच्चे विषय को दृश्य-श्रव्य रूप में भी समझ सकें।

  • सरल तथा रुचिपूर्ण भाषा-शैली
  • भाषागत कौशलों (श्रवण,पठन, लेखन, वाचन) के साथ-साथ चिंतन पर बल
  • मूल्यपरक प्रश्‍नों का समावेश
  • पाठ्यपुस्तक एवं अभ्यास पुस्तक का मिश्रित रूप
  • भाषा-ज्ञान को अधिक रुचिकर बनाने हेतु रचनात्मक गतिविधियाँ
  • Class C

Kapltaru Hindi Pathmala-0

  • Author : Dr R K Dabas, Dr Madhuri & Dr Sindhu Mirchandani
  • ISBN : 9789350418826
  • Price : 230.00
  • Book Type : Text Book