उद्गम’ हिन्दी पाठ्यपुस्तकों की प्रस्तुत शृंखला नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं आई.सी.एस.ई. के नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित है। इस पुस्तकमाला में पठन-पाठन की प्रक्रिया को उत्साहवर्धक एवं सार्थक बनाने के लिए बच्चों के कोमल मन, आयु, रुचि तथा बोध स्तर को ध्यान में रखकर पाठों का चयन किया गया है। शृंखला का एकमात्र उद्देश्य बच्चों के पढ़ने-लिखने, सुनने और बोलने के कौशलों का समुचित विकास करना है। इन कौशलों में बच्चों को दक्ष बनाने हेतु
पाठ्यपुस्तक में चित्रकथा, कविता, कहानी, संस्मरण, रेखाचित्र, जीवनी, एकांकी, यात्र-वर्णन, निबंध, नाटक, पत्र एवं साक्षात्कार आदि विविध विधाओं को मोती की तरह पिरोया गया है। नवीनतम गतिविधियों एवं शिक्षण युक्तियों की सहायता से निर्मित इस शृंखला को सुंदर बहुरंगी चित्रें के माध्यम से मनमोहक एवं बोधगम्य बनाया गया है। इस पाठ्यपुस्तक शृंखला की सहायता से विद्यार्थी बहुत सरलता से हिंदी भाषा सीख सकेंगे तथा पाठ की विषयवस्तु के साथ अपने अनुभवों का तारतम्य आसानी से बिठा सकेंगे। ये पाठ्यपुस्तकें छात्रें की भाषा संबंधी समझ को अधिक रुचिकर ढंग से समृद्ध ही नहीं करेंगी अपितु उनमें अंतःनिहित बहुप्रतिभाओं को मुखरित होने के चहुँमुखी आयाम भी विकसित करेंगी। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करते हुए, उन्हें हिंदी भाषा के आधारभूत कौशलों में निपुण बनाना है।
© 2024 New Saraswati House All Rights Reserved.
Designed & Developed by VRVirtual.com Pvt. Ltd.